माफ़ कर दो जो ख़ता मुझसे हुई है अब तक
क्या ज़रूरी है उसे हर्फ़े बयानी कह दूँ
ये ख़ता मुझसे हुई उसको जो चाहा मैंने
जो ख़ता उसने करी वो मेहरबानी कह दूँ
ये सबब है मेरे जीने का तो बरसों 'सागर'
आज उन यादों को कैसे मैं पुरानी कह दूँ
इक उम्र गुज़ारी थी बस हमने अज़ाबों में
मैं पढता रहा जीवन को यूँ ही किताबों में
जीने का सलीका तो अहबाब सीखा देंगे
इज़हार मुहब्बत का मिलता है गुलाबों में
चुप चाप करो ख़िदमत तहरीर अदब 'सागर'
कुछ मोल नहीं दुनिया के झूठे ख़िताबों में
उर्दू ऐसी ज़बान है जिसे सीखने से ज़िन्दगी में तहज़ीब और सलीक़ा अपने आप आ जाता है। जिस दिन हम इस ज़बान को किसी धर्म विशेष की न मानते हुए अपनाएंगे उस दिन से इसकी वापसी बिना किसी सेमिनार या जश्न मनाने से हो जाएगी। हमारे आज के शायर जनाब "सागर सियालकोटीउर्फ़ हिन्दराज भगत "साहब को उर्दू से उतनी ही मुहब्बत है जितनी शायद कभी मजनूँ को लैला से रही होगी। सागर साहब की शायरी पढ़ते वक्त ये बात साफ़ हो जाती है कि उर्दू ज़बान के इस्तेमाल से किसी भी मज़हब का इंसान बेहतरीन शायरी कर सकता है। आज हम उनकी निहायत ही खूबसूरत किताब "एहतिज़ाज़-ए-ग़ज़ल"की बात करेंगे जिसकी पंच लाइन है "सुराही जाम को झुक कर ही मिलती है : ग़ज़ल कोई भी हो 'सागर'मज़ा देगी। तो आईये मज़े की शुरुआत करते हैं :
ग़लत को ठीक कहना तो कभी अच्छा नहीं होता
सही शिकवा शिकायत हो ये निस्बत में ज़रूरी है
ये तिनके का सहारा डूबने वाले को काफ़ी है
किसी को हौसला देना मुसीबत में जरूरी है
मिरा किरदार ही 'सागर'निशानी है बुजुर्गों की
अदब से पेश आयें हम अदावत में ज़रूरी है
18 जनवरी 1951 को लुधियाना में जन्मे सागर साहब की उर्दू ज़बान और शायरी से दिलचस्पी उनके पिता जनाब करतार चंद जी की वज़ह से हुई। घर के अदबी माहौल से ये दिलचस्पी जूनून में तब्दील होती चली गयी और उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से शेर कहना शुरू कर दिया। कॉलेज की मेगज़ीन में उनके कलाम गाहे बगाहे छपते रहे।साथ पढ़ने वाले दोस्तों और उस्ताद लोगों ने उनके कलाम को खूब पसंद किया। कालेज के बाद उन्होंने इंडियन ओवरसीज़ बैंक में नौकरी की और वहीँ से मैनेजर के पद से 2011 में रिटायरमेंट लिया। नौकरी के दौरान उन्हें जब भी थोड़ी बहुत फुर्सत मिलती वो लिखने पढ़ने बैठ जाते। ऊपर वाले की मेहरबानी से उन्हें जीवन साथी के रूप में निर्मल जी मिल गयीं जिन्होंने न सिर्फ उनके इस शौक की सराहा बल्कि हर कदम पर हौसला अफजाही भी की।
कभी लैला से पूछा था मुहब्बत चीज़ है कैसी
कहा उसने ख़ुदा की ये इबादत ही इबादत है
कहीं दंगे कहीं रिश्वत कहीं जिन्सी मसाइल हैं
हकूमत में सभी अंधे सियासत ही सियासत है
तुम्हारे पास जज़्बा है हकूमत को बदलने का
सही इन्सान को चुन लो करामत ही करामत है
सागर साहब ने शायरी की तालीम मरहूम जनाब याकूब मसीही सलाम लुधियानवी से हासिल की और सं 2000 से आप जनाब नामी नादरी साहब की सरपरस्ती में शेर कह रहे हैं। नादरी साहब की रहनुमाई में उनके दो ग़ज़ल संग्रह "एहसास"सं 2004 में और "आवाज़ें"सं 2013 में शाया हो कर मकबूलियत हासिल कर चुके हैं। "एहतिज़ाज़-ए-ग़ज़ल"याने ग़ज़ल की ख़ूबसूरती ,उनका तीसरा ग़ज़ल संग्रह है जो 2017 के शुरुआत में शाया हुआ है।सागर साहब ने अपने तीनों ग़ज़ल संग्रह "साहिर लुध्यानवी"साहब के इस शेर से मुत्तासिर हो कर लिखे हैं "दुनियां ने तजुर्बात-ओ-हवादिस की शक़्ल में : जो कुछ मुझे दिया वही लौटा रहा हूँ मैं"
परिंदे को हवा पत्ता शजर भी जानता है
जो राही थक के बैठा है सफ़र भी जानता है
बशर साहिल पे जो भी घर बनाता है यकीनन
वो तूफानों से लड़ने का हुनर भी जानता है
मुहब्बत में कहाँ अन्जाम की परवाह किसी को
मरीज़े इश्क़ तेशे का असर भी जानता है
सागर साहब के शेर सच्चे हैं क्यूंकि वो ज़िन्दगी की तल्ख़ सच्चाइयों से गुज़र कर कहे गए हैं। उन्होंने ज़िन्दगी में जो देखा सुना और भोगा है वो ही अशआर में पिरो दिया है इसलिए उनके शेर पढ़ने वाले को आपबीती-जगबीती का अहसास भी करवाते हैं।हो सकता है आपको उनके शेर खुरदरे सपाट और तल्ख़ लगें क्यूंकि सच्चाई बिना मुलम्मे के होती है। नींव के पत्थरों की तरह जिनमें नक्काशी नहीं होती पर ईमारत को मजबूती से थामने की शक्ति होती है। हर तरफ रियाकारी ,क़तल-ओ-ग़ारत ,बढ़ती बेरोज़गारी और इन्सानियत की कमी के बीच मुलायम घुमावदार और मीठी बातें करना एक ईंमानदार शायर के लिए मुमकिन नहीं.
खिलौना सब का दिल बहला नहीं सकता मगर फिर भी
वो बूढ़ा है खिलौने के लिए फिर भी मचलता है
जिसे मालूम है सब कुछ वही ख़ामोश है लेकिन
जिसे कुछ भी नहीं आता वही ज्यादा उछलता है
किसी के इश्क़ में 'सागर'क़दम ये सोच कर रखना
ये वो जंगल यहाँ से कोई वापस कब निकलता है
मैं 'सागर'साहब की इस बात से पूरी तरह इत्तेफ़ाक़ रखता हूँ कि "बड़े से बड़ा शायर भी फ़िक्री तौर पर कुछ भी नया नहीं कह सकता क्यूंकि खुदा की इस क़ायनात में तमाम ख्याल पहले से मौजूद हैं"लेकिन फिर भी 'सागर'साहब ने अपनी तरह से कुछ नया कहने की कोशिश जरूर की है। बेहतरीन तरन्नुम के मालिक 'सागर'साहब मुशायरों में शिरकत नहीं करते ,मेरे ये पूछने पर कि "क्यों ?"उन्होंने बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया "क्यूंकि नीरज जी कोई हमें बुलाता नहीं और हम बिन बुलाये कहीं जाते नहीं "उन्हें कोई इसलिए नहीं बुलाता कि वो किसी धड़े से नहीं जुड़े हुए हैं और उन्हें अपनी ख़ुद्दारी बहुत प्यारी है।
आज के इस दौर में जहाँ शायरी के नाम पर कुछ लोग बाजार सजा कर बैठे हैं, कुछ लोग मठाधीश बने बैठे हैं और कुछ लोग एक गुट बना लेते हैं वहीँ सागर साहब जैसे लोग भी हैं जो एकला चालो रे की तर्ज़ पर शायरी सिर्फ शायरी की खातिर कर रहे हैं। अदब की ख़ामोशी से ख़िदमत करने वाले सागर साहब जैसे इंसान बड़ी मुश्किल से मिलते हैं , मेरे दिल में उन लोगों के लिए बहुत आदर है जिनकी सोच कबीर दास जी की उस सोच से मेल खाती जिसे उन्होंने अपने एक दोहे में यूँ व्यक्त किया है :" .कबीरा खड़ा बाज़ार में, सबकी मांगे खैर ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर"
मज़ाहिब कब सिखाते हैं किसी से बैर तकरारी
अगर फ़िरक़ा परस्ती है तो फिर लड़ना जरूरी है
अदब का काम लोगों को तो बस बेदार करना है
जो कर पायें न तहरीरें तो फिर जलना जरूरी है
अदीबों में सियासत बढ़ गई एजाज़ पाने की
यही हालत रही 'सागर'तो फिर बचना जरूरी है
सागर साहब की इस किताब को 'साहित्य कलश पब्लिकेशन'पटियाला ने प्रकाशित किया है, इसकी प्राप्ति के लिए आप उन्हें 9872888174 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर sahitykalash@gmail.comपर मेल कर सकते हैं। जैसा मैं हमेशा कहता आया हूँ बड़ा अच्छा हो अगर आप सागर साहब को इस किताब के लिए मुबारकबाद देते हुए उन्हें 9876865957पर कॉल करें। यकीन मानिये उनकी आवाज़ में उनकी ग़ज़ल सुनना एक ऐसा अनुभव है जिस से आप बार बार गुज़रना चाहेंगे। अगली किताब की तलाश में निकलने से पहले पेश हैं सागर साहब की एक छोटी बहर की ग़ज़ल के ये शेर :
आपका ख़त संभाल कर रख्खा
और शिकवा निकाल कर रख्खा
कब कहा था के वो पराया है
सांप उसने जो पाल कर रख्खा
फाश पर्दा कहीं ना हो 'सागर'
जाल रिश्तों पे डाल कर रख्खा